18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइल-3- क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस हुआ अलर्ट क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर तीसरी आंख से होगी निगरानी

क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस हुआ अलर्ट

20 नवंबर- 2- बैठक में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी़ राजपुर. थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गयी है. एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ संयुक्त बैठक की गयी. जिसमें बात रखते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में चोरी,डकैती, लूट एवं अन्य किसी प्रकार की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से बाहर नहीं निकल सके, इसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है. जिसमें सभी लोग मिलकर इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगायेंगे. उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती सीमा होने के वजह से कई बार अपराधी आसानी से उत्तर प्रदेश की सीमा में चले जाते हैं. ऐसे में निकट के सीमावर्ती जिलों एवं उत्तर प्रदेश के इलाकों सहित विभिन्न गांव में क्राइम कंट्रोल के लिए आप सभी के सहयोग एवं विचार से यह राह आसान होगा. क्राइम कंट्रोल के लिए स्थल चिन्हित कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगेगा. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी जोड़ने वाले रास्ते के मोड़ को चयन किया जाये. यहां के स्थानीय सरकारी स्कूल, निजी संस्थान एवं अन्य किसी प्रकार के संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को डेवलप कर इसे सक्रिय किया जा सकता है. जिस पर सभी ने सहमति जाहिर करते हुए स्थल का चयन भी किया. जिसमें क्षेत्र के देवल पुल, रामपुर बाजार, ईसापुर बाजार, संगराव बाजार, मंगराव पुल, खीरी बाजार, तिवाय पुल, राजपुर बाजार, तियरा बाजार, सरेंजा मोड़ एवं बाजार में संचालित बैंक एवं अन्य जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. सभी लोकेशन का फुटेज थाना से कंट्रोल किया जायेगा. किसी भी क्षेत्र में क्राइम की सूचना मिलते ही वहां पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. इस बैठक में मुखिया अनिल सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, राम अवतार राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel