बक्सर. शराब के नशे में कार सवार तीन युवकों को पुलिस ने देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि दो युवक चकमा देकर फरार हो गये. टाउन थाना की पुलिस को यह सफलता गोलंबर के पास मिली. कार और हथियार जब्त कर पुलिस ने युवकों को थाने लाया. पूछताछ के बाद बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम कार से संदिग्ध युवकों के आने की सूचना मिली. इसके बाद वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया और उसमें सवार युवकों से पूछताछ की गई. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उन्हें कार से बाहर आने को कहा गया और तलाशी शुरू की गई. इसी दौरान कार में सवार दो युवक भागने में सफल रहे. तलाशी में कार से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी निवासी स्व. विजय शंकर राय के पुत्र रवि राय, मंदिल सिंह के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह और नई बाजार के अब्दुल गफ्फार के पुत्र मो अनिश शामिल हैं. पूछताछ में उन्होंने फरार हुए अपने साथियों की पहचान पांडेयपट्टी के खुबलाल गोंड़ के पुत्र अभय कुमार गोंड़ और बीरबल चौहान के पुत्र गुड्डू चौहान के रूप में बतायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फरार युवकों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

