27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: घर से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा डेरा से सोमवार की रात्रि विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चक्की. चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा डेरा से सोमवार की रात्रि विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस ने तस्कर को घर से शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि चक्की मथुरा डेरा में एक युवक के द्वारा प्रतिबंधित शराब का कारोबार की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम बनाई टीम के द्वारा तस्कर की घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने विदेशी शराब 8पीएम (180 एमएल कूल 28 पीस) जब्त किया. इसके बाद तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर की पहचान सुरेश यादव, पिता भरत यादव, ग्राम मथुरा डेरा चक्की, थाना चक्की के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया. वही चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्की मथुरा डेरा निवासी मोती यादव, पिता सुदर्शन यादव को तीसरी बार शराब सेवन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेज दिया. थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों एवं शराब तस्करों को संदेश देते हुए कहां की बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसे सभी लोग शक्ती से पालन करें. अगर कोई शराबबंदी नियम तोड़ने का प्रयास करता है तो उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel