बक्सर
. डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर सदर प्रखंड अंतर्गत दलसागर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में महादलित टोला का भ्रमण किया गया. डीएम द्वारा महादलित टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण के बारे में नंदजी, अनिता देवी, सुनीता देवी, निर्जला देवी, बियफी देवी एवं अन्य लोगों के घर घर जाकर आवास योजना सर्वेक्षण के बारे में पूछताछ की गयी. वार्ता के क्रम में ज्ञात हुआ कि उन्हें आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले राशि के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी का अभाव है, जो आवास सहायक के दायित्वों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करता है. इस संबंध में संबंधित आवास सहायक से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. भ्रमण के क्रम में आम जनों से अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. इन टोलों में सरकारी योजनाओं की जानकारी का अभाव है. यह विकास मित्र के दायित्वों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करता है. इस क्रम में विकास मित्र से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया.जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति टोलों में कैम्प आयोजित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं.जिससे लोगों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो सके एवं उन्हें आच्छादित किया जा सके. भ्रमण के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, जनप्रतिनिधि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है