24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: लोगों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ

जिला गंगा समिति के बैनर तले मंगलवार की सुबह नाथ बाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

बक्सर

. जिला गंगा समिति के बैनर तले मंगलवार की सुबह नाथ बाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता की महता बनाए रखने के लिए 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम कराया जा रहा है.

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पदाधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, रुद्रा ग्रुप के प्रतिभागियों द्वारा नाथ बाबा घाट पर स्वच्छता श्रमदान एवं घाट की सफाई की गई. कैडेट्स व अन्य अधिकारियों ने गंगा घाट पर फैले कूड़ा व प्लास्टिक को हटाया. साथ ही घाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता श्रमदान से अवगत कराया गया, जिन्होंने गंगा की स्वच्छता के लिए संकल्प लिया. गंगा घाट पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया. इसके पश्चात नाथ बाबा घाट से कवलदह पार्क तक प्रभात फेरी निकाला गया. अनुमंडल पदाधिकारी सदर धीरेन्द्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी के माध्यम से सभी नगरवासियों को शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अभिप्रेरित किया.अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि गंगा को स्वच्छ रखने में हम सब को जिम्मेदारी निभानी होगी. सभी को एक साथ प्रयास कर गंगा की अविरलता को बरकरार रखना होगा. तत्पश्चात कवलदह पार्क में स्थानीय स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में नौ स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति बक्सर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र, प्रिंस कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अविराम सुंदर के साथ साथ शिक्षक शिवचंद्र पासवान, चंद्रकांता कुमारी, ममता कुमारी शिक्षिका, कालिंदी कुमारी, मनजीत वर्मा, आदित्य कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel