बक्सर. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के माध्यम से संचालित सभी 06 पेंशन योजना में पूर्व से दी जा रही राशि प्रति लाभुक प्रति माह 400 रुपये को बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति लाभुक प्रति माह का भुगतान माह जून 2025 से किया जा रहा है. जिला के इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 63208 पेंशनधारियों के बैंक खाता में 69527900 राशि, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 84334 पेंशनधारियों के बैंक खाता में 93293000 राशि, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 6669 पेंशनधारियों के बैंक खाता में 7347100 राशि, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 17867 पेंशनधारियों के बैंक खाता में 19754000 राशि, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 1431 पेंशनधारियों के बैंक खाता में 1573900 राशि एवं बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 18321 पेंशनधारियों के बैंक खाता में 20189300 रूपये डीबीटी के माध्यम से आंतरित की गयी. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें जिला पदाधिकारी बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बक्सर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, निदेशक डीआरडीए शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

