बक्सर. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बक्सर अग्निशमन विभाग के बैनर तले एक जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन बाजार समिति अग्निशमालय से प्रारंभ होकर ज्योति चौक होते हुए गोलंबर जाकर समाप्त हुआ. इसका उद्देश्य आम जनता में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना था. आयोजन में जिले के जिला अग्निशमन विनोद कुमार यादव, प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी मंजीत सिंह, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह तथा अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी शामिल थे. मैराथन में स्थानीय नागरिकों, अग्निशमन कर्मियों, गृह रक्षकों और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गयी और जागरूकता सामग्री वितरित की गयी. कार्यक्रम में अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करें तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में सतर्क रहें. अग्निशमन विभाग ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले में किया जायेगा. नाली की सफाई के लिए वार्ड सदस्य ने बीडीओ को दिया आवेदन
केसठ. प्रखंड के ग्राम पंचायत कतिकनार के वार्ड संख्या 10 में नालियों की सफाई पिछले छह महीनों से नहीं हो रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वार्ड सदस्य हसीना बानो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा को लिखित आवेदन देकर इस समस्या के समाधान के लिए मांग किया है. ग्रामीणों का कहना हैं कि गंदगी के कारण वार्ड में बदबू आ रही है. जिसे बीमारियां फैलने का डर सता रहा है. इसके बावजूद पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि के तहत कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बीडीओ से जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराने को लेकर मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी