27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: ग्राम कचहरियों में ऑनलाइन केस दर्ज करने की हुई शुरुआत

बिहार पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरियों में ऑनलाइन केस दर्ज करने की शुरुआत की है

बक्सर

. बिहार पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरियों में ऑनलाइन केस दर्ज करने की शुरुआत की है. अब ग्राम कचहरियों में केस दर्ज कराने के लिए गांव का कोई भी निवासी न्याय मांगने के लिए दबाव से मुक्त हो गया है.

ग्राम कचहरियों से न्याय मांगने के लिए ग्रामीण अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. संरपच संध के जिला अध्यक्ष उमरपुर पंचायत के संरपच संतोष मिश्रा ने बताया कि अब ग्राम कचहरी में केश दर्ज कराने के लिए आप अपने घर से अपने मोबाइल से इ-ग्राम कचहरी पोर्टल पर केस दर्ज कर सकते हैं. वही केश के सुनवाई और ऑडर ऑनलाइन भी देख सकते हैं. ऑनलाइन केश दर्ज होने से व्यवहार न्यायालय का भार कम होगा. चाहे वह मामला दीवानी हो या फौजदारी, दोनों प्रकार के मामलों में न्याय के लिए जनता अपने सरपंच, पंच का चुनाव कर केस दायर कर रही है. इसका उद्देश्य ग्रामीणों के न्याय की लड़ाई को अधिक पारदर्शी बनाना है. अब ग्रामीण ऑनलाइन माध्यम से अपने केस दर्ज करा सकते हैं और अपने मामलों की सुनवाई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से, ग्रामीण अपने केश की स्थिति की जांच कर सकते हैं और अपने मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, यह प्रणाली ग्राम कचहरियों में केशों की सुनवाई की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करेगी और ग्रामीणों को न्याय प्राप्त करने में आसानी होगी. ऑनलाइन प्रणाली के शुरू होने से ग्रामीणों को अपने केशों की सुनवाई के लिए अब लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने घरों से ही अपने केशों की सुनवाई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नयी पहल है ई-कोर्ट बिहार सरकार ने ग्राम कचहरी को डिजिटल बनाने के लिए इ-ग्राम कचहरी की पहल की है. इसका मकसद है कि गांव स्तर पर विवादों का जल्द, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से निबटारा किया जाये. उसका डिजिटल रूप से रिकार्ड किया जायेगा. इससे इसकी प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाया जा सकेगा. इ-कोर्ट के माध्यम से ग्राम कचहरी में सभी दस्तावेजों और केस का डिजिटल रिकार्ड रखा जायेगा. इससे दस्तावेजों की सुरक्षा और उनकी पहुंच आसान हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें