चौसा
. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल बरामद की, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुदास मठिया निवासी अमन कुमार पांडेय के पास अवैध हथियार है. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने इटाढ़ी गुमटी के पास से अमन पांडेय को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके मोबाइल में एक वीडियो मिला, जिससे हथियार रखने की पुष्टि हुई. पूछताछ में उसने बताया कि हथियार पांडेपट्टी निवासी अंकित राय से लिया था, जिसे उसके दलान में छिपा रखा था. पुलिस ने तलाशी के दौरान बिना मैग्जीन की एक देशी पिस्टल बरामद की. अमन पांडेय और फरार आरोपी अंकित राय के खिलाफ कृष्णब्रह्म थाने में हत्या समेत कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. पुलिस लगातार अंकित राय की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस अभियान में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, डीआईयू के रविकांत कुमार, चन्दन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है