24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के अभियान का सब्जी दुकानदारों पर नहीं दिख रहा असर

नगर के किला मैदान व सत्यदेवगंज में स्थित सब्जी दुकानें प्रशासन के सड़क से हटाने के निर्देश के बावजूद सड़क पर ही सज रही

Audio Book

ऑडियो सुनें

बक्सर .

नगर के किला मैदान व सत्यदेवगंज में स्थित सब्जी दुकानें प्रशासन के सड़क से हटाने के निर्देश के बावजूद सड़क पर ही सज रही है. जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. कई बार अभियान चलाने के बाद भी सब्जी की दुकानें सड़क पर ही सज रही है.

वहीं नगर परिषद ने कई बार प्रयास के बाद भी नगर परिषद कार्यालय के ठीक बगल में स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं करा पाया है. जिसके कारण सड़क पर जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. वहीं सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. जिसके कारण संध्या समय में सड़क पर जाम की समस्या कायम हो रही है. वहीं किला मैदान के पास मुख्य सड़क पर दुकानों के सजने के कारण बड़े वाहनों से हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं सब्जी विक्रेताओं के लिए बने वेंडिंग जोन में सड़क किनारे खुल्ले में मांस एवं मछली की सजने वाली दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया नगर परिषद ने शुरू किया है.

जाम का कारण बन रही हैं सब्जी दुकानें : नगर के सड़क के किनारे ही सब्जी की दुकानें सज जाने के कारण विशेषकर संध्या समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पहले सत्यदेवगंज में ही सब्जी का बाजार लगने के कारण लोगों को समस्या होती थी. लेकिन कोरोना काल ने नगर के सड़क पर कई बाजार बना दिया है. फिलहाल नगर के दुर्गा स्थान से सिडिंकेट नहर, किला मैदान के पास, सत्यदेव गंज, चीनी मिल स्थित इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास एवं प्रधान डाकघर के पास भगत सिंह पार्क के पास समस्या काफी गंभीर है. जहां संध्या समय से रात्रि के 9 बजे तक पैदल पार करने में लोगों को परेशानी का सामना करना प्रतिदिन आम बात है. सर्वाधिक गंभीर समस्या सिंडिकेट के पास हो रही है. जहां दुकानें सड़क पर ही सजती है. वहीं किला मैदान के पास चौसा जाने का मुख्या सड़क होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रही है. वहीं प्रधान डाकघर के पास तो पूरे दिन समस्या बनी रहती है. सब्जी विक्रेताओं के लिए बनेगा दूसरा वेंडिंग जोन : नगर परिषद के पास सब्जी विक्रेताओं के लिए बने वेंडिंग जोन में पूर्व से मांस व मछली का बाजार होने के कारण वे शिफ्ट नहीं हुए. जिसके कारण वेंडिंग जोन में बनी दुकानें अभी भी खाली है. जिसमें सड़क किनारे सजी मांस व मछली की दुकानें सजेंगी. जिससे एक परिसर में मांस व मछली की दुकानें शिफ्ट हो जाएगी. वहीं अब नगर परिषद सब्जी विक्रेताओं के लिए अब अलग वेंडिंग जोन तैयार करने की योजना बनाया है. जहां तैयार होने के बाद सड़क पर सजने वाली सभी सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel