बक्सर
. जिले में चल रहे पीएम आवास योजना सर्वे के वेटिंग लिस्ट में नाम की प्रतीक्षा सूची से छूटे योग्य लाभुकों के लिए सर्वेक्षण 10 जनवरी से शुरू किया गया है. यह सर्वे 31 मार्च तक चलेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बताया कि नाम जोडने का काम सर्वेक्षण ऐप के माध्यम से किया जा रहा है और यह पूरी तरह से निशुल्क है. निर्धारित मापदंडों के आधार पर योग्य परिवार अपना नाम आवास प्लस सूची में शामिल करवा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने पंचायत-स्तरीय प्राधिकृत कर्मी से संपर्क करके अपना नाम जोडवा सकते हैं. उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी के बहकावे में नहीं आएं. निर्धारित मापदंडों के आधार पर योग्य परिवार अपना नाम आवास प्लस सूची में शामिल करवा सकते हैं.पीएम आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली करने पर होगी प्राथमिकी
प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली करने पर सीधे प्राथमिकी कराई जाएगी.इसके लिए मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है. इसमें सदर प्रखंड में कहीं भी पीएम आवास में चल रहे सर्वेक्षण तथा उसके नाम पर यदि अवैध वसूली किसी भी व्यक्ति की ओर से की जाती है तो उस पर अविलंब प्राथमिकी कराने का आदेश दिया गया है. बताया कि अब तक सदर प्रखंड में 3650 परिवारों का नाम जोड़ दिया गया है. नाम जोड़ने का काम सर्वेयर के माध्यम से कराया जा रहा है. वही आम जनता से अपील कि की अगर आपसे कोई पैसा मांगता है तो आप सीधे मेरे से शिकायत कर सकते हैं. संबंधित सर्वेयर पर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा. सदर प्रखंड के किन पंचायत में कितना किया गया सर्वे : जिले में चल रहे पीएम आवास योजना के प्रतीक्षा सूची के सर्वे में आज तक लगभग 3600 से परिवार का सर्वे किया जा चुका है. सर्वेयर जनसेवक अनिल कुमार ने बताया कि पूरे दिन कड़ी मेहनत करने के बाद 12-15 परिवार का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल हो रहा है. एक परिवार का नाम शामिल करने में लगभग 30-35 मिनट पूरी प्रकिया करने में लग जा रहा है. अहिरौली पंचायत के 141 परिवार, वरुना पंचायत के 182 परिवार, बोक्सा पंचायत के 488 परिवार, छोटका नुआव पंचायत के 126 परिवार, चुरामनपुर पंचायत के 203 परिवार, दलसागर पंचायत के 278 परिवार, जगदीशपुर पंचायत के 416 परिवार, कमरपुर पंचायत के 386 परिवार, करहसी पंचायत के 138 परिवार, खुटहा पंचायत के 155 परिवार, महदह पंचायत के 320 परिवार, नंदाव पंचायत के 240 परिवार, पांडेपट्टी पंचायत के 129 परिवार को, सोनवषा पंचायत के 243 परिवार, उमरपुर पंचायत के 214 परिवार को शामिल किया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

