buxar news : बक्सर. जिले में पछुआ हवा के साथ ठंड का प्रभाव रविवार को भी सुबह से ही दिखा. हालांकि पिछले चार दिनों बाद रविवार को संध्या साढ़े तीन बजे सूर्य का गोला तो दिखायी दिया. जो बादलों से निकलते हुए दिखाई दिये, लेकिन सूर्य की किरण पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाया, जिससे जिले के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है.
जिले में अपेक्षाकृत ठंड का प्रभाव कायम है. वहीं ठंड को देखते हुए रविवार को नगर परिषद से 11 जगहों पर अलाव जलाने की जानकारी दी गयी है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके. लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में प्रभात खबर की टीम ने अलाव का रात्रि में ग्राउंड रिपोर्टिंग की है, जिसमें निर्धारित सभी जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी. अलाव का केवल कोरम पूरा करने की व्यवस्था दिखी है. नगर के आंबेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक, सिडिंकेट, बस स्टैंड समेत अन्य कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी. वहीं नगर के वीर कुंवर सिंह चौक पर अलाव की व्यवस्था दिखी. ठंड को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. पछुआ हवा के साथ ही शीतलहर का प्रभाव पूरे दिन रविवार को कायम रहा. उनी वस्त्रों के बीच भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है. वहीं पैर एवं हाथ में कनकनी महसूस की जा रही है. ठंड के कारण नगर के बाजार एवं सड़कें रविवार को काफी सूनसान नजर आया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है. जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान की अपेक्षा ज्यादा ठंडक महसूस हो रही है. सुबह एवं संध्या होने के साथ ही शीतलहर का प्रभाव काफी अधिक बढ़ रहा है.10 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
पछुआ हवा के कारण जिले के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, तो अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. हालांकि न्यूनतम तापमान बल्कि 10 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान का अनुभव 9 डिग्री सेल्सियस से भी कम का हो रहा है. तापमान गिरने से जन जीवन प्रभावित हो गया है. सर्वाधिक परेशानी दैनिक मजदूरी करने वाले कामगारों को होने लगी है. उन्हें रोजगार नही मिल पा रहा है, जिससे उनके घर परिवार को चलाना मुश्किल होने लगा है. ठंड का प्रभाव जिले में अचानक बुधवार की संध्या से बढ़ना शुरू हुआ है. इसके बाद लगातार मौसम में ठंडापन बढ़ता जा रहा है. अगले कुछ दिनों में और भी न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक शीतलहर जिले में बढ़ने की संभावना जतायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

