13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : जिले में न्यूनतम तापमान पहुंचा 11 डिग्री, अलाव जलाने की मांग

जिले में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

बक्सर. जिले में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रात के समय नगर में ठंड के कारण आम लोग घर से बाहर निकलने में भी परेशानी का सामना कर रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर अलाव या अन्य व्यवस्थाएं अभी तक नहीं की गयी हैं. प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार की रात्रि नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का जायजा लिया और देखा कि स्थिति सामान्य दिनों की तुलना में काफी बदल गयी है. रात्रि लगभग 10:50 बजे टीम बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन परिसर में केवल कुछ ऑटो और इ-रिक्शा खड़े थे, लेकिन अधिकतर वाहन चालक ठंड से बचने के लिए परिसर में आश्रय लिए हुए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. आमतौर पर चहल-पहल से भरा यह स्थान ठंड के कारण वीरान दिखाई दिया. स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की अलाव की व्यवस्था नहीं थी. रात्रि लगभग 11 बजे टीम अंबेडकर चौक पहुंची, जहां होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बावजूद वीरानगी छाई हुई थी. समाहणालय रोड की स्ट्रीट लाइट भी नहीं जल रही थी, जिससे अंधेरा कायम था. चौक पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. 11:10 बजे टीम ज्योति प्रकाश चौक पहुंची. बाइपास रोड, नहर रोड, कोईरपुरवा रोड, स्टेशन रोड और मेन रोड सभी पूरी तरह सुनसान दिखे. सामान्य दिनों में रात्रि में यहां काफी आवागमन होता है, लेकिन मंगलवार की रात ठंड की वजह से पूरी तरह खाली थी. चौक पर किसी प्रकार की अलाव व्यवस्था भी नहीं थी. 11:15 बजे वीर कुंवर सिंह चौक का निरीक्षण किया गया, जहां नगर थाना भी स्थित है. यह चौक भी काफी सुनसान पड़ा हुआ था. चौक और आसपास के मुख्य मार्गों पर कोई आवागमन नहीं था और अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी. इसके बाद टीम कॉलेज गेट पहुंची, जहां भी सड़क पूरी तरह खाली और शांत थी. आसपास मॉल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान होने के बावजूद कोई अलाव या गर्मी की व्यवस्था नहीं थी. नगर के आम लोग, राहगीर और ऑटो रिक्शा चालकों को ठंड के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में अभी निर्धारित स्तर की अत्यधिक ठंड नहीं आयी है. इसलिए प्रशासन द्वारा अलाव जलाने का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel