केसठ. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड के नया बाजार, पुराना बाजार, कतिकनार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण करने तथा विसर्जन करने को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है.किसी प्रकार की कोई अशांति ,तनाव व अनहोनी को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. वही विसर्जन के दौरान जुलुस में आपसी सौहार्दपूर्ण बनाये रखने का पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है. शांति व्यवस्था को लेकर केसठ नया बाजार में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नावानगर वकील कुमार सिंह, व सहायक अवर निरीक्षक नावानगर संतोष कुमार सिंह, केसठ पुराना बाजार में मनरेगा पीओ केसठ विजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक नावानगर संजीव कुमार और कतिकनार में पंचायत सचिव केसठ अभय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नावानगर दिलीप कुमार सिंह सिंह को कतिकनार लगाया गया है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी, बासुदेवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने शांतिपूर्ण पूजा करने को लेकर पूजा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सुचना तुरंत प्रशासन को दिया जाय. ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

