10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : फसल अवशेष प्रबंधन वाले यंत्रों पर मिलेगा आकर्षक अनुदान : डीएओ

buxar news : बेहतर प्रदर्शन वाले 18 किसानों के साथ कृषि विभाग के कर्मियों को किया गया सम्मानितआधुनिक कृषि यंत्र व नवीनतम तकनीक से किसान आर्थिक स्थिति करें सुदृढ़ दो दिवसीय किसान मेला संपन्न, फरवरी में फिर होगा आयोजन

buxar news : बक्सर. दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी आत्मा के बैनर तले बाजार समिति में लगाया गया था, जो रविवार को संपन्न हो गया. मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वालों 18 किसानों के साथ उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कृषि विभाग के कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.

मेले का मुख्य उद्देश्य था कि जिले भर के किसान नये-नये आधुनिक तकनीक से कैसे खेती की जा सकती है कि किस यंत्र का कैसे उपयोग किया जाता है, उसकी जानकारी प्राप्त कर सकें. किसानों को संबोधित करते हुए राजपुर विधायक संतोष निराला ने कहा कि खेती में आधुनिक कृषि यंत्र का प्रयोग एवं नवीनतम तकनीक को अपनाकर जिले के किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं. उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से लाये हुए फल-फूल-सब्जी के प्रदर्शों का भ्रमण कर कहा कि बक्सर के किसान व्यवसायिक खेती को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रहे हैं. जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा धर्मेंद्र कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रकाश डाला. उन्होंने फसल कटाई के बाद खेत में बचे तने, पत्तियां एवं पराली का सही तरीके से उपयोग करने की बात कही, ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहे तथा प्रदूषण कम हो. इस दिशा में कृषक आधुनिक कृषि यंत्र यथा हैप्पी सीडर, रोटावेटर, स्ट्रा बेलर, मल्चर, रीपक-कम-बाईंडर जैसे यंत्र का प्रयोग कर अतिरिक्त आय में बढ़ोत्तरी के साथ फसल अवशेष प्रबंधन कर सकते हैं. फसल अवशेष प्रबंधन वाले यंत्रों पर कृषि विभाग द्वारा आकर्षक अनुदान भी देय है. वहीं कहा कि जो किसान इस मेले में शामिल नहीं हो पाये वे किसान पुनः फरवरी माह में आयोजित होनेवाले मेले में शामिल होकर खेती से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

मेले में लगायी गयी थी फल-फूल व सब्जी की प्रदर्शनी

किसान मेले में फल-फूल-सब्जी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाले 18 किसानों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. फल वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः डाॅ ओमप्रकाश चौबे, श्रीराम सिंह एवं तरल कमलेश पांडेय, मशरुम वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विकास कुमार, शिवजी कुमार तथा विनोद सिंह, अनाज वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार बसमतिया देवी, ब्रह्मेश कुमार पांडेय व पवन कुमार सिंह, सब्जी वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय कन्हैया कुमार, श्याम बिहारी सिंह व रवि सिंह, यूनिक उत्पाद वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विक्रमा राम, रवि सिंह व संजय राय तथा फूल वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय डाॅ ब्रजबिहारी सिंह, सुरेंद्र सिंह व सोनी देवी को पुरस्कृत किया गया.

मेले में लगाये गये थे एक से बढ़कर एक स्टाॅल

दो दिवसीय किसान मेले में एक से बढ़कर एक स्टाॅल लगाये गये थे, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्यपालन, पशुपालन, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, उद्यान, मिट्टी जांच, अमित नर्सरी, मैनकाइंड, नवातार सोलर, इफको इत्यादि स्टाॅल शामिल है. किसान मेले में किसानों के बीच समेकित कृषि प्रणाली, ड्रीप इरिगेशन, शेड नेट, ड्रोन से कीटनाशी दवाओं का छिड़काव, पराली प्रबंध इत्यादि का लाइव डेमो भी दिखाया जा रहा था. विधायक ने इन माॅडल क भ्रमण कर कहा कि किसान इस माॅडल द्वारा आसानी से नवीनतम जानकारी को हासिल कर अपनी खेती में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं.

कृषि विज्ञान केन्द्र,बक्सर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ देवकरण द्वारा रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. जिला उद्यान पदाधिकारी किरण भारती, उप निदेशक कृषि अभियत्रंण गरिमा झारिया, उप परियोजना निदेशक रणधीर कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बक्सर विकास कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वेदप्रकाश, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र शालीग्राम सिंह, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण संस्कृति बी मौर्या, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बक्सर अजय कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार, एटीएम विवेकानंद उपाध्याय, जितेंद्र सिंह मौर्या, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, विकास कुमार राय, सुमित कुमार पांडेय, अमरेश राय शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel