बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गयी, जिसमें चुनाव की घोषणा के उपरांत बीएनएसएस की धारा 163 लागू होने के फलस्वरूप आदर्श आचार संहिता के अनुपालन से संबंधित प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया गया. डीएम ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके बाद उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी और 17 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त आकाश चौाधरी, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरुल शेख के अलावा जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

