सिमरी
. 11 अप्रैल को प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमत्री तेजस्वी यादव चक्की पहुचेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. तेजस्वी यादव की आगमन की खबर से दियारा में सियासी हलचल तेज हो गयी है. आगमन के दौरान प्रतिपक्ष के नेता सोन हरदेव फिलिंग फ्यूल सेन्टर व सोन हरदेव फ्लोर मिल गोदाम का विधिवत उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, सदर विधायक मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी और जगदीशपुर विधायक रामबिशुन सिंह का भी आगमन होगा. शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चक्की के लहना में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सिमरी और चक्की प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता व समर्थक जुटे हुए थे. बैठक मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई..बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव तथा संचालन सिमरी मंडल अध्यक्ष अमीरीलाल यादव द्वारा किया गया. इस दौरान बैठक में शामिल कार्यकर्ताओ ने सफल आयोजन के लिए अपना अपना विचार रखा. ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव ने कहा कि 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव चक्की के लहना आएंगे. इस दौरान वे सोन हरदेव फिलिंग स्टेशन एवं सोन हरदेव फ्लोर मिल गोदाम का उदघाटन करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा की सफल आयोजन मे आप सभी अभी से जुट जाएं. उन्होने कहा की कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का रीढ होते है. मौके पर अंगद यादव, ललन पासवान, हरेन्द्र यादव, मैनुद्दीन, फुलचंद यादव, दयाशंकर यादव, हसन अंसारी, धनंजय यादव, भीम रवानी, मनीराम सिंह, प्रेमचंद राम, राजेश यादव, इम्तेयाज अंसारी, महेन्द्र राम, टुनटुन यादव, सुरेश प्रसाद, बलिराम यादव, भीम रवानी, ललन यादव, रामाशंकर बिंद, उपेन्द्र यादव, जवहार चंद्रवंशी, टूना यादव, राजेन्द्र यादव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

