डुमरांव.
लालमुनि चौबे स्मृति न्यास कुरूथियां के तत्वाधान में अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्पुर विधानसभा के कुरूथियां में लालमुनि चौबे स्मृति न्यास परिसर के सभागार में लालमुनि चौबे की 9 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने व संचालन भाजपा के वरीय नेता सतेंद्र मिश्र ने की कार्यक्रम की शुरुआत स्व. लालमुनि चौबे के चित्र पर पुष्पांजलि तथा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया. इस मौके पर भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि लालमुनि चौबे बाबा बनाना आज के समय में बहुत ही कठिन हैं, वें हमेशा सत्य बोलते थे और झूठ का विरोध करते थे, स्व. चौबे को चाहने वाले बाहरी दलों में भी बहुत नेता थे, वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने कहा की हमलोग का सौभाग्य था कि उनके मार्गदर्शन में काम करने और बहुत कुछ सीखने को भी मिला, उनके बताए रास्ते पर अगर हमलोग 10 फीसदी भी खरा उतारें तो जीवन धन्य हो जाएगा. और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने कहा मैं उन्हें पिता के रूप में कम गुरु के रूप में ज्यादा जाना और आज भी उनके बताए गए रास्ते पर चलता हूं और जीवन भर उनके बताए हुए रास्ते चलूंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा की हम जैसे लोग को उनका स्नेह बहुत मिला है सभा को सतेंद्र पाठक, भरत भूषण सिंह, डॉ धर्मराज पांडेय, बब्लू ओझा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत बहादुर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री बिनोद राय, भाजपा जिला प्रवक्ता श्री कांत तिवारी, विमलेश सिंह,धनजी पांडेय, मिठाई सिंह, बंशीधर पांडेय, विनोद उपाध्याय, पिंकू चौबे, शैलेश कुमार ओझा, शंभू चंद्रवंशी, सहित सैकड़ों लोगों शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है