बक्सर. राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के विवेकानंदन द्वारा शुक्रवार को इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रेक्षक मिडिल स्कूल अतरौना, प्राथमिक विद्यालय शाहीपुर, प्राथमिक विद्यालय सिकटौना तथा मिडिल स्कूल भिठिहारा पहुंचे और वहां के मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायज़ा लिया. उन्होंने स्थानीय मतदाताओं एवं ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनसे वोटर पर्ची प्राप्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वोटर पर्चियां प्राप्त हो चुकी हैं. प्रेक्षक ने उपस्थित लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया. प्रेक्षक विवेकानंदन द्वारा कौआखोच पुल एवं पकड़ी मोड़ पर स्थापित एसएसटी का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने दल के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक वाहनों की जांच सुनिश्चित करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा आदर्श आचार संहिता के पालन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि है तथा सभी अधिकारी और कर्मी अपनी भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारी एवं सतर्कता के साथ करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

