बक्सर. मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सीएलएफ नावानगर में जीविका दीदियों द्वारा विशेष गतिविधियां आयोजित की गयी. जीविका दीदियों द्वारा मेहंदी एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जीविका दीदियों कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और रंगों व मेहंदी की कलात्मकता के माध्यम से ””””शत-प्रतिशत मतदान”””” का संदेश प्रसारित किया. आयोजनों के दौरान उपस्थित जनसमूह एवं प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा अपने परिजनों और समाज के अन्य योग्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे. स्वीप कोषांग बक्सर द्वारा उप विकास आयुक्त महोदय के वरीय प्रभार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में निरंतर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक रचनात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक मतदाता आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

