बक्सर. केदारनाथ सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार स्नातक सेमेस्टर-5 (सत्र 2023-2027) के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. जिला में यह कार्यक्रम पहले महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया है. यह कार्यशाला 25 अक्तूबर तक लगातार चलेगी. कार्यशाला के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 120 घंटे की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है. इस इंटर्नशिप कार्यशाला में एमवी. कॉलेज बक्सर के विद्यार्थी भी शामिल हो रहे हैं. केएनएस कॉलेज एवं एमवी कॉलेज बक्सर के बीच इंटर्नशिप को लेकर आपसी समझौता किया गया है, जिसके तहत केएनएस महाविद्यालय के छात्रों का एमवी कॉलेज में इंटर्नशीप कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिले में केएनएस महाविद्यालय ने सबसे पहले निर्धारित कार्यक्रम को संचालित कराना शुरू किया है. इंटर्नशीप कार्यक्रम के तहत 21 टॉपिक पर कार्यशाला आयोजित किया जाना है. कार्यशाला के सफल समापन के बाद प्रत्येक विषय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा, जिसे उनके मूल महाविद्यालय (एमवी कॉलेज) में जमा करना आवश्यक होगा. इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रदर्शन के आधार पर कुल 40 अंक दिये जायेंगे, जिसमें 30 अंक कार्यशाला के सफल समापन पर तथा 10 अंक उपस्थिति के आधार पर प्रदान किए जाएंगे. जो विद्यार्थी कार्यशाला में शामिल नहीं होंगे, उन्हें न तो 40 अंक मिलेंगे और न ही इंटर्नशिप प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विमलेश कुमार ने बताया कि स्नातक के पांचवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप कार्यशाला सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें रोजगारोन्मुख बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

