बक्सर. जिले में मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मशाल कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग बिहार खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है. यह आयोजन खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन को लेकर आयोजित किया जा रहा है. विद्यालय स्तर पर मशाल 2024 प्रतियोगिता निर्धारित मार्गदर्शिका के अनुरूप 24, 25 एवं 26 अप्रैल को किया जायेगा. वहीं प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ियों का पंजीयन वेब पोर्टल पर करा लिया गया है. इसके उपरांत सीआरसी स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा. मशाल प्रतियोगिता के तहत कुल पांच विधाओं एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल (अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक एवं बालिका) शामिल है. अतः उपरोक्त प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सभी जिला पदाधिकारी बिहार, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला खेल पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका एवं संबंधित सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को निदेश दिया गया है. संयुक्तादेश के साथ के अंतर्गत मशाल-2024 प्रतियोगिता हेतु मार्गदर्शिका के अनुरूप बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में दिनांक 24, 25 एवं 26 अप्रैल 2025 तक विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं को कराने का निर्देश दिया गया है. जिले में छह वर्ष के बच्चों का विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन को ले तिथि बढ़ी बक्सर. नये अकादमिक सत्र 2025-26 में राज्य के सभी 6 वर्ष के बच्चों को निकट के प्राथमिक, प्रारंभिक विद्यालय में नामांकित कराने के लिए नामांकन अभियान व प्रवेशोत्सव की तिथि विस्तारित किया गया है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है. राज्य के सभी आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे बच्चे जिन्होंने या तो 6 वर्ष पूरा कर लिया है अथवा अगले 6 महिनों में 6 वर्ष पूरा कर लेंगे का कक्षा 1 में उनके घर के निकट के प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालय में नामांकन कराने के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य राज्य के सभी जिलों में नामांकन पखवारा चलाया गया. वहीं प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी भी छह वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया है. इसको देखते हुए विभाग से नामांकन की तिथि में विस्तार किया गया है. जिससे शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कराया जा सके. इसको देखते हुए छह वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने हेतु नामांकन अभियान व प्रवेशोत्सव की तिथि को 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

