बक्सर. चैती छठ पूजा के दृष्टिगत शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य के द्वारा बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. चैती छठ पूजा के लिए तैयारियों का निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि खतरनाक छठ घाटों का पहचान व उनका नाम प्रदर्शित/प्रचारित कराते हुए लोगों से अपील करेंगे कि उक्त घाटों पर छठ पूजा के लिए नहीं जाये. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को सामान्य छठ घाटों एवं उसके रास्तों की पर्याप्त साफ-सफाई, मजबूत बैरिकेडिंग, अधिक गहराई में नहीं जाने के लिए चेतावनी के लिए लाल झांड़ा लगाना व पूजा समिति से समन्वय कर घाटों उसके रास्तों पर पर्याप्त रौशनी एवं माईकिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को छठ पूजा हेतु चिह्नित पक्का घाटों के आस-पास मिट्टी के घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रौशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को मुख्य घाटों पर चेंजिंग रूम एवं अस्थायी शौचालय/यूरिनल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को छठ घाटों के रास्तों की आवश्यक मरम्मति/ड्राप गेट लगाने हेतु निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को घाटों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी तथा अस्थायी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. अंचल अधिकारी बक्सर को नदी घाट पर लाईफ जैकेट के साथ नाव-नाविक एवं गोताखोर (गोताखोर नाव पर ही) की दिनांक 03.04.2025 को संध्या अर्घ्य के दौरान एवं दिनांक 04.04.2025 तक प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया गया. अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों पर समन्वय कर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं वोट क्लिनिक की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि छठ के दौरान यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि दिनांक 02.04.2025 से 04.04.2025 तक निजी नावों के गंगा नदी में परिचालन पर रोक लगाया सुनिश्चित करेंगें. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल, बक्सर को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों पर रौशनी हेतु प्रयुक्त तार आदि की जांच कर अनापत्ति निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे. अपर समाहर्त्ता, बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारियों से अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त कर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के क्रम में नदी में एक ओवरलोडड नाव का परिचालन पाया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को उक्त नाव-नाविक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया. रामरेखाघाट पर वैकल्पिक रास्ता पर अतिक्रमण पाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अंचल अधिकारी बक्सर को उक्त स्थल से अतिक्रमण पूरी तरह हटाये जाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचल अधिकारी बक्सर एवं मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है