बक्सर
. विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम के बैनर तले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या 2 आवासीय उच्च विद्यालय बक्सर में विभिन्न कार्यक्रम यथा फिल्म प्रदर्शन, रेड डॉट चैलेंज एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में डॉ अदीबा परवीन के द्वारा वहां उपस्थित बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता से सम्बंधित जानकारी दी गयी. माहवारी के दौरान आने वाली समस्याओं को बताया गया. बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान भी किया गया. साथ ही खान पान पर विशेष ध्यान देने का सलाह दी गयी. आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रंजना कुमारी द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इस दौरान विशेष साफ सफाई रखनी चाहिए. ज्यादा समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डीपीआर सी के नोडल इंदु रानी के द्वारा बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपलोग दूरभाष नंबर 181 पर फोन कर संपर्क कर सकती है. कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चियों को एमएचएम किट का भी वितरण किया गया. इस प्रकार के कार्यक्रम जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्यवक, लैंगिक विशेषज्ञ महिला एवं बाल विकास निगम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

