चौसा. चौसा रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति द्वारा अनशन और प्रदर्शन का एलान किया गया है. समिति के अध्यक्ष और पूर्व जिप सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव ने बताया कि 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन और प्रदर्शन स्टेशन परिसर में किया जायेगा. समिति ने मांग की है कि श्रमजीवी एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल, मगध एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर का चौसा रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया जाये और दोनों तरफ से ठहराव सुनिश्चित किया जाये. इसके अलावा चौसा स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं, कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली और यात्रियों के लिए पीने के पानी के वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जाये. डॉ यादव ने कहा कि यह कदम क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को दूरदराज के स्थानों तक आने-जाने में सहूलियत देगा और यात्रियों की समस्याओं का समाधान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

