10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : पीपी रोड में टीबी के प्रति जागरूता के लिए बनायी गयी मानव शृंखला

buxar news : नगर में चलाये जा रहे मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन द्वारा चल रहे तीन दिवसीय क्षय रोग (टीबी) जागरूकता अभियान के दूसरे दिन शनिवार पीपी रोड बक्सर में मानव शृंखला का सफल आयोजन किया गया

बक्सर. नगर में चलाये जा रहे मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन द्वारा चल रहे तीन दिवसीय क्षय रोग (टीबी) जागरूकता अभियान के दूसरे दिन शनिवार पीपी रोड बक्सर में मानव शृंखला का सफल आयोजन किया गया. इस शृंखला में सैकड़ों स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी ने हाथों में जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां लेकर टीबी मुक्त बक्सर का संकल्प लिया. इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के निदेशक राम नारायण ने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है, जिसे समय पर जांच और निःशुल्क इलाज के जरिये पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है. हमें समाज से भ्रांतियों को दूर कर लोगों को सही जानकारी पहुंचानी है. मानव श्रृंखला यह संदेश देती है कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो बक्सर जिला टीबी मुक्त बनने की दिशा में बड़ा कदम उठा सकता है. आयोजित मानव शृंखला में फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे और उन्होंने लोगों को पम्पलेट, पोस्टर व अन्य सूचना सामग्री वितरित की. प्रतिभागियों को टीबी के लक्षण, प्रारंभिक जांच की आवश्यकता और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में उपलब्ध निःशुल्क उपचार की जानकारी दी गयी. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से उज्ज्वल महिला विकास केंद्र बक्सर और अमेरिकन इंग्लिश संस्थान सहयोग रहा तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में प्रमुख रूप से रमाशंकर सिंह, मुकेश कुमार खरवार, इंद्रजीत चौबे, शुभम गुप्ता, राहुल जायसवाल सहित अनेक युवाओं का सराहनीय योगदान रहा. तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत अब अंतिम दिन 7 सितंबर को कवलदह पोखरा बक्सर में ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं टीबी जागरूकता विषय पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करेंगे. बक्सर मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों और मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करता है कि वे इस जागरूकता अभियान में शामिल होकर टीबी मुक्त बक्सर के लक्ष्य को सफल बनाने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel