15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर का आधार है : सिविल सर्जन

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सोवार को नई उम्मीद: ए बेटर टुमॉरो शीर्षक से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.

बक्सर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सोवार को नई उम्मीद: ए बेटर टुमॉरो शीर्षक से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और महाविद्यालय परिवार में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना तथा एक स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार प्रसाद (सिविल सर्जन, बक्सर) थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय, डॉ. शिव कुमार प्रसाद (सिविल सर्जन, बक्सर), डॉ. कुमारी अनुराधा (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) एवं डॉ. अमलेश (प्रशिक्षित मनोचिकित्सक) सम्मिलित हुए. अपने संबोधन में डॉ. शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर का आधार है, और आज के दौर में मानसिक संतुलन बनाए रखना उतना ही आवश्यक है जितना शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करना. उन्होंने युवाओं से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ की सहायता लेने की अपील की. मुख्य वक्ता डॉ. कुमारी अनुराधा ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास, और सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर व्यावहारिक एवं उपयोगी सुझाव दिए. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में समन्वयक सुश्री सुरभि रानी का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel