9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : बक्सर के सभी प्रखंडों में बनाये गये पांच-पांच बेडों के डेडिकेटेड वार्ड

जिले में चमकी बुखार को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बीते वर्ष जिले में एइएस के दो मामले सामने आये थे, जिसके मद्देनजर इस बार पहले से ही पुख्ता तैयारियां की गयी हैं. सभी प्रखंडों के पीएचसी और सीएचसी में पांच-पांच बेडों के डेडिकेटेड वार्ड बनाये गये हैं.

चमकी की धमकी के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बक्सर. जिले में चमकी बुखार (एइएस) को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बीते वर्ष जिले में एइएस के दो मामले सामने आये थे, जिसके मद्देनजर इस बार पहले से ही पुख्ता तैयारियां की गयी हैं. सभी प्रखंडों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच बेड के डेडिकेटेड वार्ड बनाये गये हैं. वहीं, बक्सर सदर अस्पताल में 10 और डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में पांच बेडों की विशेष व्यवस्था की गयी है. इन वार्डों को पंखा, कूलर और एसी जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा हाल ही में इस संबंध में समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार गांव-गांव में आशा के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा, जिससे लोग समय रहते बीमारी के लक्षण पहचान कर उपचार करा सकें. प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा इस बीमारी की चपेट में न आये और यदि आये भी तो तत्काल इलाज सुनिश्चित हो.

एचडब्ल्यूसी पर दवाएं उपलब्ध

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह डीआइओ डॉ विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि एइएस के प्रबंधन और जनजागरूकता के लिए जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह तत्पर है. सभी प्रखंड व पंचायत स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (HWC) पर बचाव से संबंधित दवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. साथ ही, आशा को प्रशिक्षित किया गया है, जो समुदाय में जागरूकता फैलायेंगी. डॉ सिंह ने बताया कि एक से 15 वर्ष तक के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. समय रहते इलाज से रोगी पूरी तरह ठीक हो सकता है. उन्होंने ‘चमकी को धमकी’ अभियान के तहत तीन जरूरी बातें बतायीं खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ जिससे बचाव संभव है.

लोगों में लक्षणों की जानकारी जरूरी

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आशा द्वारा लोगों को चमकी बुखार के लक्षणों की जानकारी दी जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण देखना काफी सरल है. किसी बच्चे में सर दर्द तेज बुखार रहना, जो 5 से 7 दिनों से ज्यादा का ना हो, अर्ध चेतना एवं मरीज में पहचान की क्षमता न होना, भ्रम की स्थिति में होना, बच्चों का बेहोश हो जाना, शरीर में चमक होना अथवा हाथ पैर में थरथराहट होना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मार देना या हाथ पैर का अकड़ जाना, बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक संतुलन ठीक न होना चमकी बुखार के लक्षण है. इनमें कोई भी लक्षण दिखे तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाएं. साथ ही, बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को सामान्य उपचार एवं सावधानियों के प्रति जानकारी दी जा रही है. जैसे वो अपने बच्चों को तेज धूप से बचाएं, बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं, गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस अथवा नींबू पानी व चीनी का घोल पिलाएं. वहीं, सबसे जरूरी बात यह कि रात में बच्चों को खाना खिलाकर ही सुलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel