चौसा. सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएचसी चौसा में मंगलवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ चंद्रमणि विमल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से पहुंची कुल 94 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच की गयी. शिविर के दौरान महिलाओं का हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआइवी, हेपेटाइटिस सहित कई आवश्यक जांच की गयीं. डॉ विमल ने बताया कि प्रसवपूर्व नियमित जांच बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे गर्भावस्था के दौरान संभावित जोखिमों का समय रहते पता लगाया जा सकता है और मातृ स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि हर महीने की नौ, 15 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत विशेष शिविर आयोजित किये जाते हैं. शिविर में गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता, समय पर टीकाकरण और परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न परामर्श दिये गये. स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं को संस्थागत प्रसव के महत्व और इससे मिलने वाले सुरक्षा लाभों के बारे में भी जागरूक किया. इस दौरान कुछ समय के लिए अस्पताल का सर्वर ठप हो जाने से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा, हालांकि ओपीडी समाप्त होने से पहले सर्वर बहाल कर दिया गया और कार्य सामान्य रूप से शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

