केसठ. प्रखंड के विभिन्न प्लस टू हाई स्कूलों में नौवीं एवं दसवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. जो 26 सितंबर तक होगी.यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. जिसमें पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से पौने एक बजे तथा दूसरी पाली दो बजे से सवा पांच तक परीक्षा होगी.पहले दिन बुधवार को प्रथम पाली में हिन्दी एवं द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा लेने को निर्देश दिया गया है. अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. विदित हो कि प्रखंड के विभिन्न हाई स्कूलों से प्रथम सावधिक परीक्षा में नौवीं एवं दसवीं कक्षा से लगभग नौ सौ से अधिक छात्र छात्राएं शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

