ब्रह्मपुर. पीपराढ़-तीयर मार्ग पर कचरे और दुर्गंध से परेशान राहगीरों की समस्या को देखते हुए प्रभात खबर ने ””ब्रह्मपुर में कचरा संग्रह केंद्र पड़ा है खाली, बाहर लगा है कूड़े का अंबार, हो रही है परेशानी”” शीर्षक से 12 अक्तूबर को खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद नगर पंचायत ने तुरंत जेसीबी से कचरा हटवाकर सड़क को साफ करवा दिया. इससे लोगों को राहत मिली व मार्ग की रौनक लौट आयी है. पहले गंदगी और दुर्गंध के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर के असर से नगर पंचायत ने सड़क से कचरा हटवाकर मार्ग को साफ करवाया. अब इस रास्ते पर आवागमन सुचारू हो गया है और स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं. दरअसल ब्रह्मपुर नगर पंचायत का कचरा संग्रह केंद्र नौ किमी दूर प्रखंड की पोखरहां पंचायत के पीपराढ़ गांव में बना, लेकिन सफाई एजेंसी ने कचरा संग्रह केंद्र में जलजमाव का हवाला देकर बाहर सड़क पर ही डंप किया जा रहा था. इससे न केवल सड़क की सुंदरता खराब हो रही थी, बल्कि कचरे से उठने वाली दुर्गंध ने राहगीरों का चलना-फिरना दूभर कर दिया था. कई बार शिकायत के बावजूद नगर पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं देने की अपनी आदत बनाये रखी. प्रभात खबर ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर इसकी कवरेज की. सड़क साफ होने पर पीपराढ़ गांव के लोगों ने प्रभात खबर के इस कदम पर धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

