बक्सर. मंगलवार को चुरामनपुर स्थित जे पी खेल मैदान में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह , एसपी शुभम आर्य, डीएफओ प्रदुमन गौरव, एसडीओ अविनाश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम विद्यानंद सिंह ने कहा कि जहां तक हम सभी देखे तो जितना वन के साथ दोहन किया गया है. इसे कहा नहीं जा सकता है. जीता जागता उदाहरण है कि इस साल गर्मी इतना पड़ गई कि ऐसी, कुलर भी काम करना बंद कर दिया था. हम सभी जितना ही प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उतना ही हम सभी को इसका खामियाजा भुगतान पड़ रहा है. लकड़ी की महत्व जीवन के प्रथम यात्रा से लेकर अंतिम यात्रा तक है. इसलिए हम सभी को अपने लिए नहीं आने वाले पीढ़ियों के लिए पौधे जरूर लगाना चाहिए. वही एसपी शुभम आर्य ने कहा कि हम सभी के जीवन में वन की भूमिका अहम है. वर्तमान स्थिति में जो जलवायु परिवर्तन हो रहा है उसका निवारण हम सभी को मिलकर सोचना होगा . इसका एक ही उपाय है. हम सभी को कम से कम प्रत्येक साल एक पौधा लगाना चाहिए. और उसका देखभाल भी करना चाहिए. डीएफओ प्रदुमन कुमार ने कहा कि हमारे बिहार की भूमि 88 प्रतिशत कृषि क्षेत्र की है. वन विभाग के द्वारा प्रत्येक साल लाखों की संख्या में पौधा लगाया जाता है. कोई पेड़ अपने लिए नहीं जीता है बल्कि दूसरे के लिए जीता है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत वन विभाग के एक सप्ताह पर्यावरण को जागरूक करने के उद्देश्य जिले के विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्राओं को जिला स्तरीय वन महोत्सव में पुरस्कृत किया गया. डीएम व अन्य अधिकारी ने किया पौधारोपण जिला स्तरीय वन महोत्सव में खेल मैदान में डीएम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधा लगाकर आम- जनमानस को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश. चुरामनपुर पंचायत के मुखिया धनजी पांडे ने प्रभात खबर की टीम से बात करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है.इस मौके पर रेंजर सुरेश कुमार, वनपाल ममता, अभिषेक गुप्ता, वनरक्षी नितिश कुमार, प्रियंका कुमारी, अनु , विपिन कुमार, बिट्टू कुमार, केशव कुमार, अनीश कुमार, संतोष कुमार, अमरैन असगर शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

