18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन के कागजात अपलोड के लिए साइबर कैफे के चक्कर से मिली मुक्ति

सदर अंचल कार्यालय परिसर में सीएससी का शुभारंभ किया गया. केन्द्र का उद्घाटन कंप्यूटर का माउस क्लिक कर अंचल पदाधिकारी राहुल शंकर ने किया.

बक्सर. सदर अंचल कार्यालय परिसर में सीएससी का शुभारंभ किया गया. केन्द्र का उद्घाटन कंप्यूटर का माउस क्लिक कर अंचल पदाधिकारी राहुल शंकर ने किया. इसी के साथ भूमि सुधार विभाग द्वारा केन्द्र से विभिन्न सेवाओं कि सुविधा जनता को सीधे प्राप्त होने लगी है. इस संबंध में सीओ ने कहा कि उक्त सेंटर के संचालन से रैयतों को साइबर कैफे जाने से छुटकारा मिलेगी तथा कम शुल्क में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, भू-मापी आवेदन, एसएमएस अलर्ट, एलसी आवेदन पंजी-2 देखना ,पंजी-2 का ऑफलाइन व लगान भुगतान समेत अन्य योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलेगा.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में भी सीएससी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. संचालक जितेन्द्र चौबे ने बताया कि इस केन्द्र से भूमि सुधार विभाग के अलावा आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड ,मजदूर कार्ड, पैन कार्ड, ई-लाभार्थी, पेंशनधारी का जीवन प्रमाण-पत्र आदि कार्यों की सेवा सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर मिलेगी. मौके पर डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे, जन सुराज नेता बजरंगी मिश्र, जदयू नेता राजेश कुशवाहा, ज्योतिषाचार्य पं मुन्ना जी चौबे, मनीष कुमार,अजित तिवारी, सिपाही राम व चन्दन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel