राजपुर
. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में चौबे की छावनी, लालमन डेरा गांव एवं महावीर स्थान के पास से पुलिस ने 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिस धंधे में शामिल शराब तस्कर हेठुआ गांव निवासी राजकुमार पिता शेषनाथ सिंह, नवानगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी सलमान अली पिता असगर अली, सरेंजा गांव निवासी गोलू कुमार पिता संतोष कुमार, महावीर स्थान से हंकारपुर गांव निवासी नित्यरंजन कुमार राय पिता स्वर्गीय सत्येंद्र चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस धंधे के उपयोग में लायी गयी दो बाइक को भी जप्त की गई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस जब गस्त लगा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिलते ही जब इन जगहों पर छापेमारी की गई तो बाइक सवार तस्कर शराब की खेप लेकर भागने लगे. पुलिस ने इन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. इनके पास झोला व बैग की जब जांच की गई तो इसमें विदेशी ब्रांड के शराब बरामद किया गया. जिन्हें कागजी कार्रवाई के बाद जब्त करते हुए थाने लाया गया. जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया. इन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

