15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: तस्करी के लिए ट्रेन से ले जायी जा रही दो लाख की विदेशी शराब बरामद

सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद नशे के सौदागर शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं.

बक्सर . सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद नशे के सौदागर शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके लिए सड़क मार्ग से लेकर ट्रेनों में शराब की खेप ले जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका भंडाफोड़ आरपीएफ पुलिस ने रविवार की रात तस्करों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार करने के बाद की. दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार स्थानीय स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल थाना बक्सर की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें अलग-अलग मामलों में तकरीबन दो लाख की शराब एवं चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरपीएफ बक्सर पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार के नेतृत्व बक्सर से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें गाड़ी संख्या 03602 के स्टेशन आगमन पर उसमें छापेमारी करते हुए कुल 04 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 बोरी शराब बरामद किया गया. बोरी की तलाशी में 750 एमएल की ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 60 पीस, 750 एमएल की रॉयल स्टैग व्हिस्की 96 पीस, 750 एमएल की मैजिक मोमेंट्स व्हिस्की12 पीस, 500 एमएल की किंगफिशर स्ट्रांग बियर 280 पीस, 500 एमएल की मेडुसा स्ट्रांग बियर 164 बरामद हुई. जिसकी कुल मात्रा 348 लीटर और कीमत 1,89,640 रुपये है. गिरफ्तार होने वालों में पटना स्थित गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर निवासी रमेश साहनी का पुत्र रौशन कुमार, यारपुर जोगिया टोला के कपिल सहनी का पुत्र पप्पू कुमार, बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलमाली निवासी दिनेश यादव का पुत्र अमन कुमार एवं पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामधनीपुर के रहने वाले स्व. उमेश पासवान का पुत्र रोहित कुमार शामिल है. वही गाड़ी संख्या 20802 के बक्सर स्टेशन आगमन पर हुई चेकिंग में प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर एक लावारिस बैग बरामद किया. जिसकी तलाशी में 175 एमएल धारिता वाली 8 पीएम ब्रांड की 80 पीस विदेशी शराब व 750 एमएल धारिता की दो टेट्रापैक सिग्नेचर व्हिस्की बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा15.9 लीटर एवं मूल्य 11,200 रु है. छापेमारी टीम में एसआई विजेंद्र मुवाल, एएसआई योगेंद्र यादव, एसआई दिनेश चौधरी, एएसआई उमेश कुमार राय एवं आरपीएसएफ के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel