23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बक्सर पहुंचे विदेशी मेहमान, साइबेरियन पक्षियों ने गंगा किनारे बनाया डेरा

Siberian Birds: बक्सर और यूपी के सीमावर्ती इलाके में सात समुंदर पार से साइबेरियन पक्षियों का जत्था पहुंच चुका है. हजारों एकड़ में फैली गंगा नदी के हिस्से का प्राकृतिक सौंदर्य इन दिनों देखने लायक है.

Siberian Birds: बक्सर. साइबेरियन पक्षी का एक बड़ा समूह बक्सर के गंगा तटीय इलाके में दिखा है. ये पक्षी हर साल बिहार आते रहे हैं, पर किसी एक खास जगह पर उनकी संख्या इतनी ज्यादा नहीं होती है. यह साबित करता है कि गंगा में बालू के टीले व वहां की जलवायु इनके अनुकूल है. वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से विदेशों से पहुंचे मेहमान परिंदों की गणना की जा रही है. दिसंबर में ये पक्षी आते हैं और फरवरी के अंत तक चले जाते हैं.

देखने लायक है प्राकृतिक सौंदर्य

गंगा तटीय हिस्सों में अठखेलियां करते हजारों साइबेरियन पक्षियों को देख नजरें उधर ही ठहर जा रही है. हजारों एकड़ में फैली गंगा नदी के हिस्से का प्राकृतिक सौंदर्य इन दिनों देखने लायक है. बक्सर और यूपी के सीमावर्ती इलाके में सात समुंदर पार से साइबेरियन पक्षियों का जत्था पहुंच चुका है. इन दिनों साइबेरिया में कड़ाके की ठंड पड़ती है .और तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाता है. ठंड से बचने के लिए हर साल हजारों पक्षी यहां प्रवास करने आते हैं.लोग बताते हैं कि दिसंबर में इन पक्षियों का आगमन होने लगता है.

अब जाने का आ गया वक्त

इस साल दिसंबर के शुरू में ठंड कम पड़ने की वजह से जनवरी में पक्षियों का आगमन शुरू हुआ है. बक्सर-तटबंध व गंगा नदी के बीच के बालू के तटीय इलाके में इन पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार फरवरी शुरू होते ही साइबेरियन पक्षियों का लौटने का सिलसिला शुरू हो जाता है. फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सभी यहां से धीरे धीरे चले जाते हैं. पर्यावरणविद् बताते हैं कि यहां का मौसम साइबेरियन पक्षियों में प्रजनन के लिए अच्छा होता है. साइबेरियन पक्षियों में प्रजनन के लिए सबसे बेहतर तापमान 4 से 10 डिग्री सेल्सियस होता है. यह माहौल उन्हें यहां मिल जाता है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel