नावानगर
. बिजली एसडीओ डुमरांव राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ गिरधर बरांव गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी दल में केसठ जेइ अवनीश कुमार,मानव बल राजेन्द्र कुमार और निर्मल शर्मा शामिल रहे. छापेमारी के दौरान गिरधर बरांव गांव के एक व्यक्ति को चोरी के बिजली से ऑटा चक्की संचालन करते पकड़ा गया.इसको लेकर बिजली एसडीओ द्वारा सोनवर्षा थाना में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर गिरधर बरांव गांव में छापेमारी किया गया. छापेमारी में जितेंद्र कुमार सिंह के ऑटा चक्की परिसर में चोरी की बिजली से चक्की का संचालन करते पकड़ा गया. इसको लेकर जितेंद्र सिंह पर 2,69,233 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

