26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जिले में होगी अंजीर की खेती

जिले के किसान अब अंजीर की खेती करेंगे. राज्य सरकार की पहल से अब अंजीर की खेती के जरिए जिले के किसानों की कमाई में वृद्धि पर विचार किया जा रहा है.

बक्सर

. जिले के किसान अब अंजीर की खेती करेंगे. राज्य सरकार की पहल से अब अंजीर की खेती के जरिए जिले के किसानों की कमाई में वृद्धि पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से पहल की जा रही है.सरकार के चौथे कृषि रोडमैप के तहत राज्य स्कीम मद अंतर्गत अंजीर फल विकास योजना अंतर्गत अंजीर की खेती की जाएगी. योजना पर प्रति हेक्टेयर एक लाख 1.25 हजार रुपये लागत खर्च किया होंगे.जिले में दूसरी बार अंजीर की खेती शुरू होने जा रही है.

जिससे स्थानीय किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद है.सरकार द्वारा इस खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुदान एक हेक्टेयर में जिले में किया जाएगा. जिससे किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं.अंजीर की खेती किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकती है.अंजीर की खेती एक नई तकनीक है, जिससे किसानों को पारंपरिक खेती से अलग विकल्प मिलेगा. 25 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान अंजीर की खेती के लिए उपयुक्त है.कृषि विभाग के अनुसार यहां की मिट्टी अंजीर की खेती के लिए उपयुक्त है.विभागीय सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार अंजीर फल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती की खेती के रकबे में बढ़ोतरी होगी.इससे पैदावार में वृद्धि के साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.जिला उद्यान सहायक किरण भारती ने बताया कि जिले में अंजीर की खेती को लेकर योजना लाई गई है.इस योजना को लागू करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में अंजीर के पौधे लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक हेक्टेयर में लगाएं 625 पौधे अंजीर की खेती में एक हेक्टेयर में किसान 625 पौधे लगा सकते हैं.इसकी खेती में दो पौधों के बीच की दूरी एक मीटर होनी चाहिए.एक हेक्टेयर जमीन में अंजीर की खेती करने पर 1 लाख 25 हजार रुपये का खर्च आएगा. अंजीर खेती योजना को बढ़ावा देने के लिए जिले में शुरुआत में यानी प्रयोग के तौर पर एक हजार हेक्टेयर जमीन में अंजीर की खेती की जाएगी.जिले में दूसरी बार इस तरह की योजना लाई गई है.इसलिए जिले के किसान भी इस योजना का लाभ लेने के लिए खुश हैं.वे उधान विभाग के ऑफिस में जाकर जानकारी हासिल कर रहे हैं.किसानों का मानना है इस योजना से उन्हें काफी लाभ मिल सकता है. प्रथम वर्ष में 30 हजार रुपए किसानों को मिलेगा अनुदान प्रतिशत द्वितीय वर्ष में अर्थात 20 हजार रूपए दिए जाएंगे अनुदान. पूरे देश में सप्लाई होगा ड्राई फ्रूट्स अंजीर : यहां के आसपास के इलाकों में अब ड्राई फ्रूट्स की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. खासकर अंजीर की बागवानी शुरू की गई है, जिससे इस क्षेत्र को ड्राई फ्रूट्स के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सके. अभी तक बिहार में अंजीर की सप्लाई विदेशों या अन्य राज्यों से होती थी. लेकिन आने वाले कुछ सालों में बक्सर खुद अंजीर उगाकर बाजार की जरूरतें पूरी कर सकेगा. क्या है योजना का फायदा : सरकार की इस योजना से किसानों और बागवानी करने वालों को अच्छी कमाई का मौका मिलेगा. अंजीर एक ऐसा फल है जिसे सूखाकर ड्राई फ्रूट बनाया जाता है और इसकी बाजार में काफी मांग है. अच्छी गुणवत्ता का अंजीर बाजार में 600 से 1200 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. अगर स्थानीय किसान इसे उगाएंगे तो बाहर से लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनकी कमाई भी बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel