9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: यूरिया को लेकर किसान परेशान

Buxar News: जिले में यूरिया के किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं. यूरिया की किल्लत से गेहूं के उत्पादन के अवसर पड़ सकता है

बक्सर

जिले में यूरिया के किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं. यूरिया की किल्लत से गेहूं के उत्पादन के अवसर पड़ सकता है. यूरिया की किल्लत से मक्का व गेहूं की फसल प्रभावित होने से किसान चिंता बढ गयी है.

यूरिया की किल्लत किसानों के लिए परेशानी बनी हुई है.किसानों की भीड़ प्रतिदिन यूरिया के लिए खाद-बीज की दुकानों पर लग रही है. जैसे ही किसानों को पता चला कि यूरिया का रैंक आ गया है. तो वैसे ही किसान खुदरा विक्रेताओं के पास भीड़ लग गया. उमरपुर निवासी सुमित कुमार ने बताया कि रविवार को यूरिया विक्रेताओं के पास तो उपलब्ध है लेकिन कालाबाजारी करने के उद्देश्य से यह कह कर टाल दिया जाता है कि पास मशीन में लोड नहीं होने को कह कर टाल दिया जाता है. रविवार को यूरिया खाद के लिए हमने नाट, हितनपडरी, गणनी, चुरामनपुर, दलसागर समेत कई दुकानों पर घुमा लेकिन सभी दुकानदारों ने यही कह कर टाल दिया किया कि पास मशीन में अभी यूरिया खाद लोड नहीं हुआ है. जिला कृषि विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 11-12 सौ एमटी यूरिया का आवंटन हुआ है. जिससे जिले के किसानों को यूरिया अब आसानी से हो सकता है. यूरिया खाद की नहीं रहेगी कमी, 1200 एमटी का रैक जिले को रविवार को प्राप्त हो गया. 1200 एमटी का यूरिया का रैक रविवार को सुबह ही रेलवे स्टेशन पर यूरिया का रैक लग गया है. कृषि अधिकारियों ने कहा है कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं रहेगी.यूरिया खाद शाम तक में जिला के खाद विक्रेताओं तक पहुंचाया दिया जाएगा. किसान अपने आसपास लगने वाले केंद्र से ही खाद प्राप्त कर सकेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि जिले में यूरिया प्राप्त हो गया है. कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को निदेश दिया गया है कि अपने उपस्थिति में खाद का वितरण किया जाएगा. कहीं से अगर समस्या होता है तो उन सभी पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel