बक्सर. जिला में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत स्नातक सेमेस्टर वन की दोनों अनुमंडल बक्सर एवं डुमरांव के विभिन्न केंद्रों पर सोमवार को दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गयी. जहां सोमवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. परीक्षा हॉल में प्रवेश देने के पूर्व विधिवत सभी परीक्षार्थियों की मुख्य गेट पर ही जांच कर प्रवेश दिया गया. इस दौरान सभी परीक्षार्थियों की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एवं अन्य चिट पूर्जों की जांच के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गयी. किसी भी केंद्र पर कदाचार व निष्कान की सुचना नहीं है. सोमवार को राम अवतार सिंह आदर्श महाविद्यालय में कुल 267 परीक्षार्थियों में से 255 ने परीक्षा में भाग लिया. जबकि 12 अनुपस्थित रहे. वहीं इटाढ़ी रोड स्थित केएनएस डिग्री कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 1 हजार 774 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल एवं 29 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 719 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 15 अनुपस्थित रहे. वहीं नगर के एमवी कॉलेज में प्रथम पाली में 1 हजार 338 में एक हजार 313 उपस्थित एवं 25 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 583 में 569 उपस्थित एवं 14 अनुपस्थित रहे. इसके साथ ही एलबीटी कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 1 हजार 19 परीक्षार्थियों में 996 उपस्थित एवं 23 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 381 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें कुल 377 शामिल हुए तथा कुल 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार का मामला सामने नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

