26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: जिले के दो केंद्रों पर शुरू हुआ इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य

Buxar News: इसी क्रम में गुरूवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा बीबी उच्च विद्यालय बक्सर में हो रहे इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया

बक्सर

. अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार, पटना एवं अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं गुवत्तापूर्ण कराने को लेकर निर्देश दिया गया है.

जिसके आलोक में जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इसी क्रम में गुरूवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा बीबी उच्च विद्यालय बक्सर में हो रहे इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया. इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्र-एमपी हाई स्कूल रामरेखा घाट बक्सर एवं बीबी हाई स्कूल, बंगाली टोला बक्सर 27 फरवरी से 8 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्वच्छ, कदाचार मुक्त, गुणवत्तापूर्ण कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक किया जाएगा. जो सह-परीक्षक व प्रधान परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समयावधि अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक पूर्ण नहीं करते है, तो उन्हें उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपराह्न 06:00 बजे तक पूर्ण कर लेना आवश्यक होगा. मूल्यांकन करने वाले सह-परीक्षकों व प्रधान परीक्षकों, एमपीपी कम्प्यूटर के जानकार शिक्षक, कर्मी, सुपरवाईजर एवं अन्य कर्मियों को पूर्वाह्न 08:00 बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. ताकि निर्धारित समय पर मूल्यांकन प्रारम्भ किया जा सके. प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्रों पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन कार्य हेतु अनुमानित है. इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु बक्सर जिले में एमपी हाई स्कूल, रामरेखा घाट, बक्सर एवं बीबी हाई स्कूल, बंगाली टोला, बक्सर को मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें