21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मनुष्य के पतन का कारण होता है अहंकार : कथावाचक

अहंकार वह तत्व है जो ईश्वर से मनुष्य को दूर कर देता है.

चौसा

. प्रकृति के 24 तत्वों से संबंध करके जीव बंधन में बंधता है. 24 तत्वों का बंधन ही मनुष्य में अहंकार पैदा करता है. अहंकार वह तत्व है जो ईश्वर से मनुष्य को दूर कर देता है.

मनुष्य अहंकार में सबकुछ भूल जाता है. कई बार ऐसा होता है कि अहंकार मनुष्य के पतन का कारण भी बन जाता है. हमें अहंकार से बचना चाहिए. हमें अपने आप कार काबू रखना आना चाहिए. उक्त बातें प्रखण्ड के रामपुर गांव में सर्व कल्याण नवजीवन महोत्सव के तहत चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भागवत कथा का वर्णन करते हुए वृन्दावन धाम से चलकर आए कथावाचक आचार्य ध्रुव शर्मा ने कही. आचार्य शर्मा ने कथा के दौरान वामनावतार और जड़भरत चरित्र की कथा सुनायी. उन्होंने जड़ भरत का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि, जड़भरत का प्रकृत नाम भरत है, जो पूर्वजन्म में स्वायंभुव वंशी ऋषभदेव के पुत्र थे. मृग के छौने में तन्मय हो जाने के कारण इनका ज्ञान अवरुद्ध हो गया था जिससे ये जड़भरत कहलाए. आचार्य मधुर ने कहा जड़भरत की कथा विष्णुपुराण के द्वितीय भाग में और भागवत पुराण के पंचम कांड में आती है. जब सती के विरह में भगवान शंकर की दशा दयनीय हो गई, सती ने भी संकल्प के अनुसार राजा हिमालय के घर पर्वतराज की पुत्री पार्वती के रूप में जन्म लिया. पार्वती जब बड़ी हुईं तो हिमालय को उनकी शादी की चिता सताने लगी. एक दिन देवर्षि नारद हिमालय के महल पहुंचे और पार्वती को देखकर उन्हें भगवान शिव के योग्य बताया. इसके बाद सारी प्रक्रिया शुरु तो हो गयी, लेकिन शिव अब भी सती के विरह में ही रहे. ऐसे में शिव को पार्वती के प्रति अनुरक्त करने कामदेव को उनके पास भेजा गया, लेकिन वे भी शिव को विचलित नहीं कर सके और उनकी क्रोध की अग्नि में भस्म हो गए. तीन हजार सालों तक उन्होंने भगवान शिव को पाने के लिए तपस्या की. इसके बाद भगवान शिव का विवाह पार्वती के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel