डुमरांव
. हरियाणा फॉर्म डुमरांव स्थित नवनिर्मित जीएनएम भवन के पीछे एक 25 वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिया के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार की शाम से ही युवक अपने घर से गायब हुआ था. जिसके बाद परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुटे थे. मृतक की पहचान स्थानीय शहर के निमेज टोला मोहल्ला निवासी स्वर्गीय श्री प्रसाद वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया वर्मा के रूप में की गई है. मृतक शहर में ई-रिक्शा चलाता था. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत दल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. मृतक का शव जिस पुलिया के नीचे बरामद हुआ उस पुल की ऊंचाई लगभग 45 फीट ऊंचा है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि पुल पर बैठा कन्हैया पीछे की तरफ से नहर स्थित चाट में गिर गया होगा, जिससे उसके गर्दन में चोट आई होगी और उसकी मौत मौके पर हो गई होगी. जानकारी के अनुसार वह सोमवार की शाम अपने एक दोस्त के साथ टहलते हुए नगर के बंझू डेरा की तरफ गया था, लेकिन शाम तक लौट कर घर नहीं आया. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग संभावित जगहों पर उसकी तलाश करने लगे, लेकिन कही भी उसका पता नहीं चला. मंगलवार को भी उसका छोटा भाई मोहन वर्मा खोजने निकला था. इस दौरान वह जैसे ही नर्सिंग कॉलेज के पास पहुंचा कि पुल पर उसके भाई के एक पैर का चप्पल दिखाई पड़ा, इसके बाद वह नजदीक जाकर देखा तो उसका भाई मृत अवस्था में पुल से नीचे गिरा पड़ा था. मोहन ने ही फोन कर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा, पीएसआई विपीन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गएडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है