डुमरांव
. नगर में शनिवार को रामनवमी को लेकर सुबह मोटरसाइकिल जुलूस व शाम में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता दीपक यादव ने बताया कि आज रविवार को डुमरांव नगर में रामनवमी त्योहार को लेकर सुबह नगर में मोटरसाइकिल जुलूस व शाम में भव्य शोभायात्रा की तैयारी है, उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल जुलूस सुबह शक्ति द्वार काली मंदिर से निकलकर डुमरांव के विभिन्न सड़क मार्ग से गुजरते हुए डुमरांव रेलवे स्टेशन से टीचर ट्रेनिंग स्कूल के पास तक जाएगा, जब कि शाम में 3 बजे से राजगढ़ चौक से झांकी निकलेगा और शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करते हुए कैंप कार्यालय छोटी संगत मठिया में समापन होगा, इस संदर्भ में युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा की रामनवमी का त्योहार पूरे भारत में बहुत उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है, खासकर चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन, यह पर्व भगवान राम के जन्म की जश्न है, रामनवमी का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है, यह पर्व हमें भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों को याद दिलाता है और हमें उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का प्रेरणा देता है और हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को याद दिलाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है