15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: विद्युत उपभोक्ताओं के साथ जिले के 62 जगहों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

मंगलवार को जिले के नगर भवन सहित कुल 62 स्थानों पर मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बक्सर. मंगलवार को जिले के नगर भवन सहित कुल 62 स्थानों पर मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपभोक्ताओं को दी.कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी निर्धारित स्थानों पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. नगर भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. डीएम ने बताया कि बक्सर जिले में लगभग 2 लाख 56 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं, जो सीधे तौर पर इस योजना से लाभान्वित होंगे.उन्होंने कहा कि औसतन प्रत्येक उपभोक्ता को इस योजना से लगभग 900 रुपये मासिक की बचत होगी, जिससे उनके घरेलू खर्च में राहत मिलेगी. कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि जिले के 62 अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.हर कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और उनके सवालों के जवाब भी दिए गए.दुधारचक में जेई हिमांशु कुमार के नेतृत्व में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उमरपुर के उपभोक्ता रमाशंकर ने बताया कि योजना से होने वाली बचत को वे अपनी बेटी की उच्च शिक्षा में खर्च करेंगे.वहीं, एक अन्य उपभोक्ता ने कहा कि वह इस बचत को अपनी बेटी की शादी के लिए सुरक्षित रखेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पीएम सूर्य योजना के बारे में भी जानकारी दी और इसके लाभों पर प्रकाश डाला. कई स्थानों पर योजना के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिससे ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं तक संदेश आसानी से पहुंच सके. तिवारीपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण एसडीओ रविराज ने उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बाद का बिल देकर योजना के लाभ समझाए.उन्होंने बताया कि इस योजना से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बिजली खर्च में बड़ी राहत मिलेगी और वे बचाए गए धन का उपयोग अपनी अन्य जरूरतों में कर पाएंगे. जिलेभर में आयोजित इन संवाद कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.सरकारी अधिकारियों ने मौके पर ही उपभोक्ताओं के सवालों का समाधान किया और योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया. संवाद कार्यक्रम से जिले के लाखों उपभोक्ताओं को नई ऊर्जा और राहत की उम्मीद दी है.योजना से न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि लोगों की जीवन-स्तर सुधारने में भी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel