बक्सर
. वासंतिक नवरात्र में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की उपासना की गई. शनिवार को उपासक वैदिक विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच मां महागौरी के पूजन-अर्चन किए और दुर्गा सप्तशती का पाठ किए. इससे माहौल भक्तिमय हो गया. देवी मां के दर्शन-पूजन को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वही घरों में महिलाओं द्वारा महाअष्टमी की निशा पूजा की गयी. इस अवसर पर महिलाएं देवी गीतों के बीच कलश स्थापन कर पारंपरिक तरीके से मां महागौरी की पूजा कीं तथा पकवान व गुड़ से बनी खीर का भोग लगायी. पूजन के दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा निमिया के डाढ़ मइया लावेली झुलुहावा… आदि देवी पचारा पूरी रात सुनाई दिये. शहर के श्रद्धालु गंगा घाटों पर गए और पावन डुबकी लगाकर मिट्टी के कलश में जल ग्रहण कर घर लाए. महिलाओं द्वारा घर में पारंपरिक तरीके से कलश की स्थापना की गई. देवी स्वरूप कलश पर वस्त्र अर्पित किए गए और धूप, दीप व पुष्पहार चढ़ाकर दाल पुड़ी व खीर के भोग लगाए गए. वहीं केसठ में वासंतिक नवरात्र के अष्टमी तिथि शनिवार को मां शक्ति के आठवें स्वरुप मां महागौरी की पूजा अर्चना और आरती की गई. इस दौरान जय माता दी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. मंदिरों तथा घरों में विधिवत पूजा अर्चना की गई. नवरात्र को लेकर महा अष्टमी पर भी महिला एवं पुरुष भक्तों ने फलाहार रहकर व्रत किया. शाम को मंदिरों में श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने घी के दीपक जलाएं. इसके बाद मां की आरती उतारी. इस दौरान शंखनाद और घंटा घड़ियाल से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने अपने परिवार और समाज के सुख समृद्धि तथा आरोग्य की कामना मां दुर्गा से करती रही. प्रखंड के नया बाजार मां भवानी मंदिर , काली मंदिर के अलावा दसियांव ,रामपुर, कतिकनार, डिहरा समेत अन्य गांवों के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं एवं भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. वही रामनवमी रविवार को मनाई जाएगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है