बक्सर
. जिले में ईद-उल-फितर का पाक त्योहार सोमवार को अकदीत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर व ग्रामीण इलाके के मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. सजदे में सिर झुकाकर मिल्लत, अमन व सौहार्द की दुआएं मांगी गयी. मजहबी अकीदतमंद तड़के मस्जिदों में गए और एहतराम के साथ नमाज अदा किए. इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद के मुबारकवाद दिए. इस क्रम में इमामों ने खुतबा पढ़ा. जिसमें अल्लाह व रसूल के बताए रास्ते पर चलने चलने की ताकीद की गई. मस्लिम समुदाय के लोग नये लिबास पहने तथा इत्र व सुर्मा लगाए और सिर पर टोपी पहनकर मस्जिदों में पहुंचे. नमाज के आद घर लौटकर सेवइयां खाए और दूसरे को भी खिलाए. नमाज से पहले मजलूमों, यतिमों व बेवाओं आदि जरूरतमंदों के बीच जकात-फितरा व सदका की राशि वितरित की गई. पर्व को लेकर शहर स्थित बड़ी मस्जिद, कचहरी मस्जिद, जुलफजल मस्जिद, मुसाफिरगंज व गजाधरगंज समेत अन्य सभी मस्जिदों के पास अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ गया था. ईद पर प्रशासन रहा चौकस : ईद के मौके पर विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमला चौकस रहा. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा सेंट्रल जेल बक्सर से लेकर मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद तक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने नमाजियों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य स्थल पर प्रतिनियुक्त रहने का निर्देश दिया. वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार को भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन तथा विधि-व्यवस्था का अनुश्रवण करने को हिदायत दिया. शहर स्थित बडी मस्जिद समेत अन्य ईबादतगाहों में स्थानीय सासंद सुधाकर सिंह गए और अकीतमंदों से मिलकर पाक रमज़ान के समापन के उपरांत ईद के त्योहार की मुबारकबाद दिए. इस दौरान वे अकीदतमंदो से गले मिलकर आपसी भाईचारे एवम सौहार्द का पैगाम दिए. वहां पहुंचने पर अकीदतमंदो ने सासंद का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया. इस मौके पर सासंद सुधाकर सिंह के साथ जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, संतोष भारती ,जवाहर पासवान, भुटू खान व हरेन्द्र सिंह आदि राजद नेता मौजूद रहे.पूर्व विधायक ने भी बांटीं खुशियां पूर्व सदर विधायक हृदय नारायण सिंह ने भी मुस्लिम भाइयों के घर जाकर ईद की खुशियां मनाईं. वे अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर पहुंच ईद की मुबारकबाद दिए. शहर के नया बाजार, कोइरपुरवा समेत सारिमपुर में पूर्व मुखिया फारुख खां के घर गए और लोगों से गले मिले. उन्होंने कहा कि ईद का यह पर्व मोहब्बत, भाईचारे और आपसी सौहार्द का पैगाम लेकर आता है. यह भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है. मौके पर अख्तर आह्वान, पूर्व मुखिया गुरुदयाल सिंह, आरिफ खान, तारीफ खान, कैस खान, सज्जन खान, सब्बन खान, नसीम, आफताब खान उर्फ गुड्डा, उपेंद्र सिंह व उत्तम यादव आदि मौजूद थे. वही केसठ में पाक रमजान के एक महीने के कठिन इबादत रोजा पूरा होने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के सभी इदगाहों पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला. रमजान में अल्लाह की इबाबत में रोजा रखने वालों ने अल्लाह से अपने कौम, परिवार व वतन की खुशियों की खातिर दुआएं मांगी. रोजेदारों ने कहा कि तीस दिनों के रोजा के दौरान इबादत से अल्लाह मुरादें पूरी करते हैं. इस पाक महीने में जो मुसलमान दान पुण्य करते हैं, खुदा उस पर रहमत की नूर बरसाते हैं. क्षेत्र के केसठ, रामपुर व किरनी समेत अन्य सभी इदगाहों पर रोजेदारों ने ईद की नमाज पढ़ी. इस दौरान सभी एक दुसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. रोजेदारों ने सेवईयां व मिठाईयां बांटी. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा,नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार एवं बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे. मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव, मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान, एकरार अहमद, जाकिर हुसैन, मो. कलाम, नियाज मिस्ती समेत अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है