डुमरांव. नगर परिषद की मनमानी तानाशाह पूर्ण रवैया से तंग आकर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए सामाजिक मंच ने आज से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का निर्णय लिया है. धरनास्थल पुराना नगर परिषद के सामने होगा. सामाजिक मंच ने नगर परिषद डुमरांव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि डुमरांव नगर परिषद प्रशासन वर्ष 2016 से लेकर कर निर्धारण की प्रक्रिया का पालन किये बिना साजिश के तहत अनुदान प्राप्त करने हेतु बड़े दर से होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रयास कर रहा है. नगर परिषद डुमरांव की पत्र संख्या 793- 27, 8,16 पत्र संख्या 796- 28, 09, 16 को सामाजिक मंच के द्वारा इस संबंध में सभी साक्ष्य नगर परिषद प्रशासन को 13 मार्च 2024 को उपलब्ध कराया गया है. नगर विकास एवं आवास के पत्र संख्या 04(न) विविध 95/ 12- 31 55 दिनांक 30 12 13 के आदेश की अवहेलना कर मनमाने दर से भयादोहन कर होल्डिंग टैक्स वसूली का प्रयास एवं मोबाइल पर संपत्ति कुर्की बैंक खाता फ्रिज करने का बार-बार धमकी दिया जा रहा है. सामाजिक मंच के द्वारा 28 सूत्री मांग पत्र दिनांक 3 नवंबर 23 को दिया गया था. इसका कोई जवाब नहीं देकर नगर परिषद जनता के साथ तानाशाही कर रहा है. दिनांक 28 मार्च 25 को जवाब नहीं प्राप्त होने के आलोक में अनिश्चितकालीन धरना के पूर्व सूचना पर नगर परिषद चुप्पी साध कर बैठी है. सामाजिक मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च पदाधिकारियों को गलत जवाब देकर दिग्भ्रमित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. (लोशिनि पदाधिकारी डुमरांव एवं दिशा की बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन) बाध्य होकर दिनांक आठ सितंबर को अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन सामाजिक मंच द्वारा किया गया है. मंच ने कहा कि यह संघर्ष आपको अपनी संपत्ति को नीलामी से बचाने के लिए करना है. अतः इस धरना में वार्ड पार्षद सहित डुमरांव की जनता भी अधिक से अधिक भाग लेकर अपनी संपत्ति की रक्षा करें, नहीं तो आने वाले समय में प्रशासन की तरफ से लोगों पर काला कानून थोप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

