डुमरांव. जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने डुमरांव विधायक को नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि नगर में सड़कों के साथ-साथ मेन रोड के दोनों तरफ नाला निर्माण अत्यंत आवश्यक है. नगर अध्यक्ष ने नप द्वारा वार्डों में बनायी गयी सड़कों की भी जांच कराने की मांग की है, जो मात्र छह माह में ही टूट गयी है. उन्होंने बताया कि नगर का अधिकतर शौचालय बंद पड़ा है, जिसे शीघ्र चालू कराया जाना चाहिए. नल-जल योजना भी कई वार्डों में अब तक लागू नहीं हो सकी है. विशेषकर वार्ड 21 स्थित शिवपुरी कॉलोनी और चाणक्यपुरी कॉलोनी में लोगों को नल-जल की सुविधा नहीं मिल रही है. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर अध्यक्ष ने प्रखंड स्तर पर संचालित राजकीय यूनानी औषधालय नया भोजपुर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि यह औषधालय अपने पूर्व निर्धारित स्थान नया भोजपुर में संचालित होने के बजाय राजपुर में गुपचुप तरीके से चलाया जा रहा है, जो वैध नहीं है. उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि इस यूनानी औषधालय को पुनः अपने स्थान पर चालू कराया जाये, ताकि नगर एवं प्रखंड की जनता को इसका लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

