चौसा
. नगर पंचायत चौसा स्थित गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा संस्कृति कुमारी ने 10वीं की परीक्षा में पूरे बिहार में पांचवा स्थान हासिल किया है. यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया है. उनके पिता कमलेश कुमार पाण्डेय खेती का काम करते हैं और उनकी मां घरेलू महिला है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में संस्कृति कुमारी ने 485 अंक हासिल किया है. संस्कृति कुमारी तीन बहन और दो भाई है. जिसमें बहनों में छोटी हैं. संस्कृति के पिता कमलेश कुमार पाण्डेय बताते हैं कि संस्कृति शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं. जब उन्हें पता चला कि संस्कृति ने पूरे बिहार में बोर्ड परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बेटी की इस कामयाबी पर दादा-दादी और पूरा परिवार व ईष्ट मित्र सभी गौरवान्वित है.बिहार बोर्ड परीक्षा में खासकर साइन्स सब्जेक्ट्स अच्छे नंबर आने से उत्साहित संस्कृति डॉक्टर बनना चाहती हैं. संस्कृति का पसंदीदा सब्जेक्ट बॉयो है और वह नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं. डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं. संस्कृति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब उन्हें पता चला कि उन्होंने राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है, तो खुशी से झूम उठी उन्होंने सबसे पहले इसकी जानकारी अपने माता-पिता और दादा-दादी को दी. संस्कृति ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के टीचर्स, माता-पिता और परिवार को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है